रुडकी, मई 17 -- क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता दो माह से लंबित मानदेय भुगतान को लेकर परेशान हैं। इन कार्यकर्त्ताओं को अभी तक मार्च अप्रैल का मानदेय नहीं मिला है। समय पर मानदेय न मिलने की समस्या बीच बीच में कभी भी बन जाती है । जबकि पूर्व में विभागीय बैठकों में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को हर माह मानदेय भुगतान के निर्देश दिए हुए हैं। हरिद्वार जिले में लगभग 3056 बड़े और 123 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र हैं। समय से मानदेय न मिलने से कार्यकर्त्ता परेशान हैं। मार्च अप्रैल सहित मई माह का भी तीसरा सप्ताह चालू हो चुका है। लेकिन अभी तक मानदेय जारी नहीं हुआ है। बाल विकास परियोजना अधिकारी रुड़की ग्रामीण धर्मवीर सिंह ने बताया कि कभी कभी बजट के अभाव में मानदेय भेजने मे देरी हो जाती है। बाकी हर महीने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुचारु रूप से मानद...