मधुबनी, जुलाई 13 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। सदर अस्पताल के अधिकतर डॉक्टर का दो माह से वेतन अवरुद्ध है। वेतन नहीं मिलने की वजह से डॉक्टरों की परेशानी काफी बढ़ गई है। ऐसे में सभी डॉक्टर एकजुट होकर 16 जुलाई से ओपीडी का बहिष्कार करेंगे। इसी बाबत शनिवार को डॉक्टरों की एक टीम ने सिविल सर्जन को पत्र देकर 2 महीने से बकाया वेतन भुगतान करने की गुहार लगाई है। डॉ कुणाल शंकर, डॉ कुणाल कौशल, डॉ विनय कुमार, डॉ फेजुल हसन, डॉ मेराज अशरफ सहित सभी डॉक्टरों ने वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर सदर अस्पताल के चिकित्सक ओपीडी सेवा 16 जुलाई से बंद रखेंगे। अगर फिर भी मांगे पूरी नहीं हुई तो इमर्जेंसी सेवा को भी ठप किया गया जाएगा। इसको लेकर सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने सिविल सर्जन को आवेदन दिया है। मालूम हो कि सदर अस्पताल के चिकित्सकों को दो माह का वेतन भुगतान नह...