मेरठ, अक्टूबर 2 -- मेरठ। कंकरखेड़ा के बटजेवरा गांव निवासी परिवार ने एक प्रेमी युगल को दो माह से छिपा रखा था। गैर जिले की फोर्स ने बुधवार दोपहर 12 बजे मकान पर दबिश देकर तलाशी ली, लेकिन प्रेमी युगल नहीं मिला। इसके बाद पुलिस वापस लौट गई। इसी दौरान प्रेमी युगल मकान पर पहुंच गया। इसके बाद लोगों ने हंगामा कर दिया। कंकरखेड़ा पुलिस को सूचना दी गई। इसी बीच गैर जनपद की पुलिस आई और प्रेमी युगल को बरामद कर ले गई। कंकरखेड़ा के बटजेवरा गांव में दूसरे पक्ष का परिवार रहता है। इनके मकान में पिछले दो माह से एक युवक और युवती रुके हुए थे। बुधवार दोपहर 12 बजे के आसपास गैर जिले की पुलिस मकान पर पहुंची और पूछताछ की। इसके बाद पुलिस टीम वहां से चली गई। ग्रामीणों ने जानकारी की तो पता चला कि प्रेमी युगल दो माह से इसी परिवार के पास पनाह लिए है। इस बात को लेकर विरोध ...