बरेली, दिसम्बर 3 -- मीरगंज, संवाददाता। दो माह से गायब वृद्ध का कंकाल पड़ोसी गांव में गन्ना के खेत में पड़ा मिला। सूचना पर वृद्ध के परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने खेत में मिले कपड़ों से कंकाल की शिनाख्त की। मौके पर ग्रामीण जमा हो गए। प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। नंदगांव के छत्रपाल मंगलवार को खेत में गन्ने की छिलाई कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक कंकाल खेत में पड़ा देखा। कंकाल के पास तहमद और शर्ट पड़ी थी। उन्होंने खेत में कंकाल मिलने की सूचना प्रधान वीरेंद्र गंगवार को दी। प्रधान ने लभारी चौकी प्रभारी को कंकाल मिलने की सूचना दी। बड़ी संख्या में गांव के लोग भी पहुंच गए। प्रधान की सूचना पर पड़ोसी गांव शीशमखेड़ा निवासी मोहम्मद हासिम मौके पर पहुंचे। हासिम ने कंकाल के पास मिले कपड़ों से मृतक की शिनाख्त शीशमखेड़ा निवासी इ...