नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- अभिनेत्री करिश्मा कपूर की बेटी ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में दावा किया कि अमेरिकी यूनिवर्सिटी की दो महीने से उसकी फीस नहीं भरी गई है। यह दावा न्यायमूर्ति ज्योति सिंह के समक्ष किया गया। जस्टिस सिंह ने कहा कि वह नहीं चाहतीं कि सुनवाई 'नाटकीय' हो। उन्होंने दिवंगत संजय कपूर की पत्नी प्रिया कपूर के वकील से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि इस तरह के मुद्दे फिर से अदालत में न लाए जाएं। सुनवाई के दौरान, करिश्मा के बच्चों का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने कहा कि समायरा एक अमेरिकी विश्वविद्यालय में पढ़ रही है और उसकी फीस दो महीने से नहीं भरी गई है। उन्होंने कहा कि वैवाहिक आदेश के अनुसार, संजय कपूर को बच्चों की पढ़ाई और खर्च का भुगतान करना था। उन्होंने कहा कि बच्चों की संपत्ति प्रतिवादी संख्या 1 (प्रिया ...