बोकारो, मई 5 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिले में एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के तहत कार्यरत चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के दो महीने से वेतन नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गयी है। वेतन नहीं आने को लेकर तरह-तरह की बहानेबाजी की जा रही है। एनएचएम के कर्मियों के मार्च व अप्रैल महीने के वेतन नहीं मिलने से दिक्कत होने लगी है। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है महंगाई के दौर में समय से वेतन नहीं मिलने से घर-परिवार चलाना और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई प्रभावित होने लगता है। कर्ज लेकर बच्चों की किताबे खरीदी गयी। स्कूल का फीस नहीं जमा हो पाया है। आला अधिकारी से शिकायत करने पर कहा जाता है कि अभी आवंटन नहीं आया है। वहीं विभाग के कर्मी का कहना है कि आवंटन के लिए स्वास्थ्य विभाग के डैम को डिमांड भेजा गया है। इस बावत सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद का कहना वे...