फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 10 -- कंपिल, संवाददाता बाढ़ का पानी उतरने के बावजूद कंपिल क्षेत्र के कई गांव अब तक अंधेरे में डूबे हुए हैं। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते दो महीने से अधिक समय से ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है। बिजली उपकेंद्र कंपिल के धर्मपुर फीडर से जुड़े गांव इकलहरा, कारव, पुंथर देहामाफी, नुनेरा, सीघनपुर समेत कई गांवों की बिजली बाढ़ के दौरान सुरक्षा कारणों से बंद कर दी गई थी। इस दौरान कई जगह पोल क्षतिग्रस्त हो गए और तार टूटकर जमीन पर गिर गए। हालांकि अब बाढ़ का पानी उतर चुका है, लेकिन विभाग ने क्षतिग्रस्त पोलों को बदलना या तारों की मरम्मत करना जरूरी नहीं समझा। इकलहरा निवासी ग्रामीणों का कहना कि ग्रामीणों को रातें अंधेरे में काटनी पड़ रही हैं। उनका कहना कि बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत हो रही है। मोबाइल चार्जिंग और जरूरी क...