उन्नाव, नवम्बर 8 -- उन्नावÜÜ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। जनपद में यह लक्ष्य अब दूर की कौड़ी साबित हो रहा है। साल खत्म होने में सिर्फ दो माह शेष बचें हैं हालांकि जनपद की 1037 ग्राम पंचायतों में सिर्फ 217 पंचायतें टीबी मुक्त हो चुकी हैं। शेष 820 ग्राम पंचायतें अभी भी बीमारी की गिरफ्त में हैं। राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला क्षयरोग कार्यालय व 18 टीबी यूनिट का संचालन किया जाता है। यहां तैनात चिकित्सक टीबी उन्मूलन के लिए प्रयासरत हैं। हर क्षेत्र में संदिग्ध मरीजों की बलगम जांच ट्रू-नॉट और सीबी-नॉट मशीनों से कराई जा रही है। करीब 30 लाख की आबादी वाले इस जिले में गांव-गांव इलाज और जांच की कोशिशें जारी हैं, लेकिन अब तक की प्रगति को देखते हुए तय अवधि में सभी पंचायतों को टीबी मु...