भदोही, जून 19 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सड़कों पर चल रहे ओवरलोडिंग बड़े वाहनों के खिलाफ आरटीओ विभाग की सख्ती बढ़ गई है। दो महीने में सघन चेकिंग अभियान के तहत कुल 70 ओवरलोडिंग वाहनों का चालान काटा जा चुका है। जबकि लाखों रुपया जुर्माने की वसूली की गई। एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि जिले में दो माह में 70 बड़े ओवरलोड वाहनों का चालान किया जा चुका है। जबकि दो दर्जन से ज्यादा बड़े बकाएदारों से लाखों जुर्माने की वसूली की जा चुकी है। दर्जनों वाहन स्वामियों को वसूली के लिए आरसी जारी किया जा चुका है। सड़क पर ओवरलोडिंग चलने वाले बड़े वाहन जैसे ट्रक, डंफर व ट्रेलर को पकड़कर वाहन स्वामी और चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जो वाहन पकड़े जा रहे हैं उसे काली सूची में शामिल कर दिया जा रहा है ताकि बिना जुर्माना भरे उसका फिटनेस आदि का कोई काम नहीं होगा। उधर, विभागीय सख्त...