जहानाबाद, जनवरी 10 -- हुलासगंज, निज संवाददाता हुलासगंज स्थित कन्या उच्च विद्यालय के परिसर में सांसद मद् से तीन लाख रुपए की लागत से चबूतरा का निर्माण कराया गया। लेकिन महज दो महीने में गुणवत्ता की कली खुल गई। लेकिन चबूतरे धंस गया है। दरअसल पूर्व सांसद के अनुशंसा पर तीन लाख रुपए की लागत से स्थानीय क्षेत्र संगठन जहानाबाद के कार्यपालक अभियंता के निर्देशन में महज दो माह पूर्व निर्माण कार्य पूरा किया गया लेकिन गुणवत्ता के मानकों पर खरा नहीं उतरा। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्राक्कलन के अनुसार निर्माण भी नहीं कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...