रायबरेली, नवम्बर 30 -- गोण्डा। जिले में बीते एक अक्तूबर से शुरू हुई मक्का खरीद की रफ्तार बेहद बेहद स इस वर्ष बेहद धीमी साबित हो रही है। दो माह में अब तक मात्र तीन किसानों से करीब 120 कुंतल मक्का ही खरीदा जा सका है। चार क्रय केंद्रों में से करनैलगंज गल्ला मंडी स्थित केंद्र पर ही खरीद हुई, जबकि तीन केंद्रों पर अब तक एक भी बोहनी नहीं हो सकी है। यह बात दीगर है कि जिले के करनैगंज और तरबगंज तहसील में हजारों किसान बड़े पैमाने पर मक्के की खेती करते हैं। जिले के लिए इस बार 500 मीट्रिक टन मक्का खरीद का लक्ष्य शासन ने दिया था। एमएसपी बढ़ने पर भी खरीद रफ्तार सुस्त: जिले में एमएसपी बढ़ोतरी के बावजूद सुस्त खरीद किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए इस वर्ष सरकार ने मक्का के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 125 रुपये प्रति कुंतल की वृद्धि की है। इसके बावज...