फरीदाबाद, जून 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आईएमटी में प्रस्तावित एक और सीईटीपी(कॉमन एफ्युलंट ट्रीटमेंट प्लांट) का निर्माण कार्य अगले दो माह में शुरू करने की तैयारी चल रही है। इस सीईटीपी के निर्माण के लिए तीन कंपनियां आगे आई हैं। इनमें से एक का चयन कर निर्माण कार्य सौंप दिया जाएगा। एचएसआईआईडीसी(हरियाणाा स्टेट इंडस्टियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कारपोरेशन) के मुताबिक, हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक के दौरान तीन कंपनियों में से सबसे कम रेट पर काम करने वाली एक कंपनी को काम सौंपा जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही कमेटी की बैठक हो जाएगी। बैठक में कंपनी के चयन पर मुहर लगने के बाद एक माह तक कंपनी को निर्माण कार्य शुरू करना होगा। इसके बाद यहां पर सीईटीपी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। मौजूदा समय में आईएमटी के उद्योगों के लिए 10.5 एमएलडी का एक सीईटी...