सिद्धार्थ, जुलाई 13 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। टैक्सी स्टैंड विहीन शहर से अब समस्या दूर होने जा रही है। डीएम के निर्देश पर जिन चार टैक्सी स्टैंड के लिए जगह चिन्हित की गई थी वह अगले दो माह में वजूद में आ जाएगा। शौचालय व टिन शेड डालने का टेंडर हो चुका है। टैक्सी स्टैंड बन जाने से शहर की सड़कों पर वाहनों को खड़ा कर सवारियां भरना बंद हो जाएंगी। टैक्सी स्टैंड शहर में न होने से वाहन चालक जहां-तहां अपने वाहनों को खड़ा कर सवारियां भर लिया करते थे इससे दुर्घटना के साथ जाम की भी समस्या बनी रहती है। शहर में स्टैंड न होने से पालिका प्रशासन वसूली भी नहीं कर पा रहा था इससे उसकी आय भी प्रभावित है। टैक्सी स्टैंड की समस्या से डीएम डॉ.राजा गणपति आर रूबरू हुए तो उन्होंने इसकी पहल कर दी थी। एसडीएम को जमीन का चिन्हांकन करने का निर्देश दिया गया था। एसडीएम ...