मुजफ्फरपुर, फरवरी 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं प्रदूषणमुक्त बनाने, पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक की। नगर आयुक्त व अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक में वायु प्रदूषण की रोकथाम, नियंत्रण को लेकर मुख्य सचिव की ओर से दिए गए दिशा निर्देश से अवगत कराया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि दो माह के भीतर जिले को 25 और तिरहुत प्रमंडल को 50 सीएनजी बसें मिलने की स्वीकृति मिली है। बैठक में यह बात सामने आई कि प्रदूषण मानक के अनुरूप वाहनों का परिचालन सुनिश्चित कराने को लेकर चलाए गए जांच अभियान में 47.60 लाख रुपये की वसूली की गई है। वाहनों के प्रदूषण मानक का उल्लंघन करने के मामले में 1 अप्रैल 2024 से अबतक 636 वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है...