पीलीभीत, जुलाई 14 -- पीलीभीत। क्षेत्र में कई बार दिख चुकी बाघिन अचानक अपने शावकों से बिछड़ गई। सोमवार को गन्ने के खेत के इर्दगिर्द जब किसान दयाराम से बाघिन का आमना सामना हुआ तो वह उन पर झपट पड़ी। इसके बाद गन्ने के खेत में ही डेरा डाल दिया। वहां जोर से दहाड़ लगाई तो ग्रामीण फिर से दहशत में आ गए। ग्रामीणों की तीखीं टिप्पणी और तल्ख अंदाज से अधिकारी बैक फुट पर रहे। सोमवार को अल सुबह करीब साढे पांच बजे दयाराम बूंदाबांदी वाले मौसम में उठ कर अपनी गन्ने की फसल देखने गए थे। यहां अपने शावकों की खोज में बाघिन से किसान का आमना सामना होने पर वे सकपका गए। जब तक कुछ समझ पाते बाघिन ने जान ले ली। इसके बाद पास में ही बेनी राम के खेत में डेरा डाल दिया। इससे क्षेत्र में दहशत है। वन विभाग ने मौके पर वन कर्मियों को लगा दिया है। मानव वन्यजीव संघर्ष की घटना के ब...