चम्पावत, जुलाई 11 -- चम्पावत महिला विकास सीएलएफ खर्ककार्की चम्पावत और गोल्डन फन फूड्स एंड बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड के बीच अनुबंध हुआ है। इसी अनुबंध के चलते महिला समूह ने दो माह में एक लाख रुपये की आय की। रीप की इस पहल से 35 समूहों की 500 महिला जुड़ी हैं। रीप ग्रामोत्थन महिलाओं की आय बढ़ाने में मददगार हो रहा है। इस सीजन में तीन सीएलएफ से जुड़ी महिलाओं ने सिन्याड़ी स्थित वाइन फैक्ट्री को फलों की आपूर्ति की। पहले चरण में तीन प्रमुख सीएलएफ महिला विकास खर्ककार्की, समृद्धि रोलमई और शिव महिमा बमनजौल सक्रिय रूप से शामिल हैं। इन संगठनों के माध्यम से 35 स्वयं सहायता समूहों की लगभग 500 महिलाएं इस व्यवसाय से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ चुकी हैं। अब तक करीब 2100 किलो प्लम, आड़ू, खुबानी और आम वाइन कंपनी को उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इससे किसानों की आमदनी हो रही...