चम्पावत, जुलाई 12 -- चम्पावत। जिले में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में रीप ग्रामोत्थान के सहयोग से अभिनव पहल की गई है। महिला विकास सीएलएफ खर्ककार्की चम्पावत एवं गोल्डन फन फूड्स एंड बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुए अनुबंध के अंतर्गत जिले की स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की ओर से उत्पादित फलों से वाइन निर्माण की प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित की गई है। जिसके तहत महिलाओं ने दो माह में एक लाख रुपए की आय अर्जित की है। इस पहल में जनपद की कुल 20 पंजीकृत सामुदायिक स्तरीय संघों (सीएलएफ) की महिलाएं भाग ले रही हैं। प्रथम चरण में तीन प्रमुख सीएलएफ महिला विकास सीएलएफ खर्ककार्की, समृद्धि सीएलएफ रोलमई और शिव महिमा सीएलएफ बमन जैल सक्रिय रूप से शामिल हैं। इन संगठनों के माध्यम से 35 स्वयं सहायता समूहों की लगभग 500 महिलाएं इस व्यवसाय से प...