गया, जून 28 -- बारिश के दौरान शहर में जलजमाव की समस्या ना हो इसके लिए निगम ने अप्रैल में ही नाले की सफाई शुरू करा दी। लेकिन, दो माह गुजर जाने के बाद भी शहर के नाले व नालियों की शत-प्रतिशत सफाई नहीं हो पायी है। हलांकि निगम के अधिकारियों का दावा है कि शहर के 90 फिसदी से अधिक नाले व नालियों की सफाई हो गयी, जबकि कई वार्ड के पार्षदों ने बताया कि उनके वार्ड के बड़े नाले से लेकर छोटी नाली तक की शत-प्रतिशत सफाई अभी तक नहीं हुयी है, जबकि मानसून भी आ गया और बारिश भी होने लगी है। अगर यही हाल रहा तो आगे क्या हाल होगा। कुजापी और नादरागंज नाले की सफाई भी अभी बाकी पाषर्दों ने बताया कि कुजापी और नादरागंज नाले सहित कई बड़े नाले की अभी तक पूरी तरह से सफाई नहीं हुयी है। वार्ड दो की पार्षद जया यादव ने बताया कि रेलवे गुमटी से लेकर तार बाबू गली तक नाला की सफाई अ...