पटना, मार्च 4 -- सूबे के 1.90 लाख शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया दो माह में पूरी कर ली जाएगी। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि दो महीने में हम शिक्षकों के आवेदनों की स्क्रूटिनी करने के बाद उनके तबादले की प्रक्रिया पूरा कर लेंगे। इस समय हमने कैंसर पीड़ित शिक्षकों का तबादला किया है। यह प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। आगे पति-पत्नी की एक ही स्थान पर एक साथ पदस्थापित करेंगे। मंत्री ने कहा कि शिक्षकों को उनकी इच्छानुसार पदस्थापित किया जाएगा। तबादले के लिए उनसे दस विकल्प मांगे गए हैं। शिक्षकों ने मनचाही पोस्टिंग के लिए जो आवेदन दिया है, उसकी स्क्रूटिनी की जा रही है। शिक्षकों के मनचाहे स्थान पर रिक्ति नहीं होने की स्थिति में उनके दूसरे विकल्प पर विचार होगा। वहां भी रिक्ति नहीं होने पर तीसरे और इसी क्रम में...