उन्नाव, जून 16 -- उन्नाव। लोकनगर मार्ग के चौड़ीकरण में दो माह बाद भी डामरीकरण की शुरुआत नहीं हो सकी है। ऐसे में ठेकेदार द्वारा चौड़ीकरण के लिए की गई खोदाई परेशानी बढ़ा सकती है। पुराना स्टेट हाईवे में शामिल लोक नगर मार्ग की चौड़ाई सात मीटर किया जाना है। 17 अप्रैल को इस कार्य का भूमि पूजन के साथ शुभारंभ हुआ था। वर्तमान में मार्ग की चौड़ाई साढ़े तीन मीटर है। ठेकेदार ने मार्ग चौड़ीकरण को लेकर पहले किनारे सड़क की खोदाई शुरू कराई। खोदाई के बाद मार्ग पर पड़ने वाली पुलियों का निर्माण शुरू कराया पर अभी तक डामरीकरण प्रारंभ नहीं हुआ है। आने वाले समय में बारिश में लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पीडब्ल्यूडी निर्माणखंड-1 के एक्सईएन सुबोध कुमार ने बताया कि मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य करने वाले ठेकेदार को तेजी लाने के लिए निर्देशित...