लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर बंथरा कस्बे में नाला निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। पीएनसी कंपनी द्वारा किए जा रहे इस कार्य के पूरा न होने से स्थानीय व्यापारी और स्थानीय निवासी खासे परेशान हैं। व्यापारियों के अनुसार, एक्सप्रेसवे के एलिवेटेड रोड निर्माण के दौरान कानपुर रोड किनारे स्थित पुराने नालों को तोड़ दिया गया था। लगभग दो माह पहले नए नाले के निर्माण के लिए खुदाई शुरू हुई, लेकिन यह कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ, बल्कि अधूरा है। स्थानीय व्यापारियों व व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमित सिंह चौहान के विरोध के बाद पीएनसी ने नाला निर्माण कार्य शुरु कराया लेकिन इसकी गति बहुत धीमी है । व्यापारियों को आशंका है कि दीपावली और धनतेरस जैसे त्योहारों के दौरान व्यापार बुरी तरह प्रभावित होगा। अधूरे नाले के कारण ग्राहकों को दुकानों तक पहुंचने ...