बिजनौर, जून 23 -- सहानपुर नगर पंचायत में एक सड़क दो माह से टूटी पड़ी है, लेकिन ठेकेदार बनाने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ से गुजरने को लोग मजबूर हैं। साहनपुर नगर पंचायत में मोहल्ला किला में दो माह पूर्व निर्माण के लिये तोड़ी गई सड़क को अभी तक बनवाया नहीं गया है। उक्त रास्ते से लोगों का गुजरना दूभर हो गया है। आस पास के लोगों का कहना है कि कहीं भी जाने के लिये कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है। इस मार्ग से होकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पीएनबी के उपभोक्ता भी जाते हैं इतना ही नहीं पोस्ट आफिस जाने के लिये भी इसी सड़क से होकर जाना पड़ता है। रविन्द्र काकरान, इंद्रपाल सिंह, अभिषेक काकरान, दिनेश ठाकुर, अवधेश त्यागी व जगदीश् कश्यप आदि ने शीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग की है। नगर पंचायत ईओ अनूप रावत का ...