कानपुर, नवम्बर 2 -- कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के छात्रावासों की बदहाली अगले दो माह में दूर होगी। विवि के कुलपति पद पर कार्यवाहक कुलपति का कार्यभार ग्रहण करने के बाद कानपुर मंडलायुक्त के विजयेंद्र पांडियन ने बैठक कर संबंधित जिम्मेदारों को दिया। प्रदेश की राज्यपाल और विवि की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने सितंबर में हुए दीक्षांत समारोह में छात्रावासों की कमियां उजागर करते हुए उसे ठीक करने के निर्देश दिए थे। मंडलायुक्त की देखरेख में सीएसए विवि के छात्रावासों की सूरत बदलने की कवायद शुरू हो गई। कार्यभार संभालने के बाद मंडलायुक्त ने अपनी पहली बैठक में अधिकारियों से छात्रावासों की हालत के बारे में जानकारी ली। छात्रावासों में सुविधा विकास के लिए कराए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट लेने के बाद उन्होंने कहा कि छात्रा...