गोपालगंज, जून 10 -- - यूपी-बिहार चेकपोस्ट के अलावा गंडक नदी के रास्ते लगातार जिले में पहुंच रही शराब की बड़ी खेप - ट्रक, बस, पिकअप, बोलेरो, स्कॉर्पियो, कार सहित ई-रिक्शा से गांवों में पहुंचायी जा रही शराब की खेप गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि । पिछले दो महीनों में जिला उत्पाद विभाग व पुलिस प्रशासन ने विभिन्न थाना क्षेत्रों, गंडक नदी, यूपी-बिहार सीमा और अन्य इलाकों में छापेमारी कर कुल 919 लोगों को शराब मामले में गिरफ्तार किया है। इनमें शराब तस्करी के 434 और शराब पीने के 485 लोग शामिल हैं। शराब तस्करों को पकड़ने के लिए यूपी-बिहार बॉर्डर इलाके के भिंगारी, एकडेंगा, पकहां, पगरा, भागीपट्टी, कोटनरहवां व बलथरी में चेकपोस्ट बनाए गए हैं। तस्करों पर 24 घंटे निगरानी और वाहन जांच के लिए उत्पाद विभाग के कर्मियों के अलावा होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है। ...