रांची, नवम्बर 13 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो रांची के हेसाग स्थित पशुपालन निदेशालय में गुरुवार को राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने को-ऑपरेटिव बैंक, आरबीआई और नाबार्ड के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में मंत्री ने को-ऑपरेटिव बैंक में रिक्त पड़े सीईओ पद को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में झारखंड को-ऑपरेटिव बैंक के सीईओ की नियुक्ति अगले दो माह में पूर्ण करने का निर्देश दिया है। इसको लेकर अविलंब नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सीईओ की नियुक्ति के बाद बैंक में रिक्त पदों पर नियुक्ति और प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू होगी। बैठक के दौरान कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने को-ऑपरेटिव बैंक के द्वारा लैंप्स-पैक्स के माध्यम से केसीसी वितरण की वर्तमान जानकारी ली। केसीसी के मामले ...