मुंगेर, फरवरी 28 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेंस सेन्टर पर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं और कार्यों की समीक्षा बैठक गुरूवार को प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल में हुई। सिविल सर्जन डा.विनोद कुमार सिंहा की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में एचडब्ल्यूसी के सीएचओ मौजूद थे। इस अवसर पर डीपीएम फैजान आलम अशरफी, डीपीसी सुजीत कुमार, डीसीएम निखिल राज सहित अन्य मौजूद थे। समीक्षा के दौरान सदर प्रखंड के दरियापुर एचडब्ल्यूसी में दो माह ओपीडी की संख्या 0 पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए सिविल सर्जन ने सीएचओ ममता कुमारी का वेतन रोकने का आदेश दिया। साथ ही नो वर्क नो पे के आधार पर वेतन कटौती क्यों नहीं की जाए इस संबंध में स्पष्टीकरण पूछा गया। एचडब्ल्यूसी सिंहिया में ओपीडी 300 से कम रहने पर सीएचओ रागिनी कुमारी का वेतन रोकते ...