मधुबनी, फरवरी 28 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। बोर्डर से सटे अनुमंडलों में बढ़ रही चोरी एवं डकैती की घटनाओं से ग्रामीण एकबार फिर दहशत में जीने लगे हैं। बखौफ हो अपराधी लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस चोरी रोकने में विफल हो रही है। बेनीपट्टी व जयनगर अनुमंडल में दो माह में चोरी एवं डकैती की एक दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी है। जिसमें कई घटनाओं में पीड़त पुलिस की सुस्त जांच रवैया को देखते हुए थाना में आवेदन देना तक मुनासिब नहीं समझा है। 7 जनवरी की रात साहरघाट थाना के रैमा में चोरों ने हरि शंकर झा के घर से एक लाइसेंसी बंदुक एवं दस कारतूस सहित करीब 47 भर सोने-चांदी की आभूषणों की चोरी कर ली गई। पुलिस का हाथ अबतक खाली है। हलांकि एक ज्वेलरी दुकान का वेंटिलेशन काटते हुए दो फेरी लगाने वाले को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिल...