भदोही, दिसम्बर 25 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिले में किडनी बीमारी से पीड़ित रोगियों में इजाफा होता जा रहा है। दो माह में आठ नए किडनी के मरीज मिले हैं, जिनका स्वास्थ विभाग द्वारा इलाज शुरू करा दी गई है। जिला मुख्यालय के पास स्थित सौ सैय्या संयुक्त अस्पताल परिसर में बने डायलिसिस यूनिट केंद्र में कुल 108 मरीजों का उपचार चल रहा है। आठ मरीज इन दिनों इलाज के लिए प्रतिक्षारत चल रहे हैं। डायलिसिस यूनिट में मरीजों का इलाज संग बीमारी का लक्षण व बचाव के की भी जानकारी दी जा रही है। डायलेसिस विभाग के वरिष्ठ टेक्निशियन विनय कुमार ने बताया कि कुल 108 किडनी रोगियों का उपचार चल रहा है। 90 भदोही तो 18 मरीज प्रयागराज और जौनपुर के शामिल हैं। किडनी इंफेक्शन होने की शुरुआती लक्षण दिखते ही उचित इलाज कराएं। डायलिसिस यूनिट में मरीजों को बेहतर स्वास्थ सुविधा मुहैया क...