बक्सर, जून 4 -- विफलता भू-अर्जन पदाधिकारी को उनके आवास पर छोड़ने के बाद ले गया था वाहन मालिक थाने का बार-बार चक्कर काट रहा लेकिन सुनवाई नहीं बक्सर, हमारे संवाददाता। दो माह बीत जाने के बाद भी चोरी गई स्कार्पियों का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में स्कार्पियों मालिक पुलिस व थाने में दौड़ लगा रहे है। परंतु उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। बता दें कि सोनू कुमार सिंह ने दिसंबर-2024 में स्कार्पियों खरीदी थी। वह जिला प्रशासन के माध्यम से स्कार्पियों चलाता था। वाहन इसी वर्ष जनवरी माह से जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के यहां चलता था। पिछले 07 अप्रैल का भू-अर्जन पदाधिकारी को उनके सरकारी आवास पर छोड़ने के बाद वाहन को चालक चुरामनपुर अपने घर लेकर चला गया। जहां उसने स्कार्पियों को पहले की तरह हाईवे किनारे खड़ा कर दिया। सुबह में चालक को जानकारी मिली कि स्कार...