संभल, जनवरी 29 -- संभल में शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा हुए दो माह से अधिक का समय बीत गया है। जबकि पुलिस द्वारा न्यायालय में अब तक आरोप पत्र दाखिल नहीं किया गया है। शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा हुई थी। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने बाद में करीब 250 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी और करीब 75 से अधिक आरोपियों को अब तक जेल भेज चुकी है। संभल हिंसा को दो माह से अधिक हो गए हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल नहीं किया गया है। जानकारों की माने तो जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। उसके अनुसार 90 दिन के अंदर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया जा सकता है। वहीं, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता हरिओम प्रकाश उर्फ हरीश सैनी ने बताया कि साक्ष्य...