समस्तीपुर, मई 22 -- सिंघिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार पंजीकरण केंद्र करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद गुरुवार को फिर से सेवा बहाल कर दी गई। लोगों को अब आधार पंजीकरण व इससे संबंधित अन्य कार्यों के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। प्रखंड क्षेत्र के आमजन अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ आधार पंजीकरण केन्द्र पर पहुंचकर आधार पंजीकरण, बायोमेट्रिक अपडेट, मोबाइल नंबर लिंक एवं अन्य संबंधित सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। बीडीओ विवेक रंजन ने बताया कि इस सुविधा के शुरू होने से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग अब तक आधार कार्ड नहीं बनवा पाए हैं या इससे संबंधित किसी भी प्रकार के कार्यों के निपटारे के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार पंजीकरण केंद्र पर पहुंच कर अपना कार्य पूर्ण करवा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...