कानपुर, अप्रैल 6 -- रूरा संवाददाता। कस्बे में बन रहे अंडरपास का निर्माण कार्य बीते दो माह से डिजाइन के पेंच में फंस कर बंद हो गया था। जो अब डिजाइन बनने के बाद शुरू हो गया है। बीते वर्ष 26 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल माध्यम से तमाम ओवर ब्रिज और अंडरपास सहित फूट ओवर ब्रिजों का शिलान्यास किया था। उसी क्रम में रूरा में बन रहे अंडरपास का शिलान्यास हुआ था,अंडरपास के कार्य की खुदाई का कार्य बीते दिसंबर माह में शुरू हुआ था और खुदाई के बाद अंडरपास की सिर्फ सतह ही बन पाई थी। इसके बाद से दो महीने पहले डिजाइन का पेंच फंस जाने के चलते कार्य बंद हो गया था, लेकिन पुन: डिजाइन पास होने के बाद निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है।निर्माण दाई संस्था के सहायक अभियंता धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि डिजाइन पास होने में समय लगा था।अब डिजाइन पा...