समस्तीपुर, फरवरी 18 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत मुक्तापुर गांव में करीब दो माह पूर्व हुये डबल मर्डर का खुलासा अब तक नहीं हो सका है। 21 दिसंबर को प्रॉपर्टी डीलर विजय गुप्ता एवं दिव्यांग गई-रिक्शा चालक गणेशी साहनी की बाइक सवार बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना की करीब 58 दिन बाद भी पुलिस अंधेरे में ही तीर मार रही है। खुलासा नहीं होने से आम लोगों के बीच इसकी चर्चा होनी शुरू हो गई है। सूत्रों का बताना है कि पुलिस संदिग्ध बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापामारी कर रही है। ज्ञात हो कि 21 दिसंबर की दोपहर समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बजार निवासी विजय गुप्ता अपने साथी सुधीर मदान के साथ गणेशी साहनी के ई रिक्शा पर बैठकर मुक्तापुर में जमीन देखने गए थे और जमीन देखकर लौटने के दौरान बाइक सवार...