अंबेडकर नगर, नवम्बर 6 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के मुस्कुराई गांव में दो माह पूर्व हुई ऑटोचालक की हत्या का रहस्य अभी तक सुलझ नहीं सका है। पुलिस जांच में अब तक मृतक के लापता पुत्र को ही घटना का मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है, लेकिन उसका कोई सुराग न मिलने से जांच अधर में लटकी हुई है। वहीं परिवार के लोग और ग्रामीण अब भी न्याय की आस लगाए हुए हैं। जैतपुर थाना क्षेत्र के मुस्कुराई गांव निवासी ऑटो चालक राम स्वरूप (45) की बीते चार सितंबर की रात्रि गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। वह घटना के समय गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के पास अपने नवनिर्मित मकान में सो रहे थे। अगली सुबह परिजनों ने जब उन्हें देखा तो उनका शव खून से लथपथ पड़ा था। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पिता की हत्या के बाद छोटे पुत्र ओमकार ने अंतिम संस्कार के ...