देवरिया, जुलाई 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद देवरिया के रामगुलाम टोला मोहल्ले के एक गली में जलकल का क्षतिग्रस्त पाइप दो बाद भी ठीक नहीं हो सका है। इस क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक करने के लिए पिछले एक माह से जलकल की टीम लगी हुई है, लेकिन अभी भी सफलता मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। वहीं मोहल्ले में पिछले दो माह से बहुत से घरों की जलापूर्ति भी प्रभावित है, और क्षतिग्रस्त ठीक करने के लिए खोदा गया गड्ढा दुघर्टना को भी दावत दे रहा है। शहर में रसोई गैस के आपूर्ति के लिए पाइप लाइन डालने के दौरान दो माह पूर्व रामगुलाम टोला मोहल्ला स्थित एक गली में जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे सप्लाई का पानी सड़क पर बहकर बर्बाद होने लगा। इस क्षतिग्रस्त को ठीक करने के लिए बीपीसीएल द्वारा तीन जगह गड्ढा खोदा गया और कुछ क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक किया ग...