गुड़गांव, मई 15 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम और मानेसर में मेयर चुनाव हुए 60 दिन से ज्यादा का समय बीत गया है, लेकिन इसके बाद भी सदन अधूरी है। अभी तक ना तो सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हुआ है और ना ही अभी तक वित्त एंव संविदा समिति का गठन किया गया है। निगम अधिकारियों की इस लापरवाही के कारण दोनों नगर निगम में बड़ी योजनाओं पर काम शुरू नहीं हो पा रहा है। वहीं वार्ड पार्षद भी अपने वार्ड में बड़ी परियोजनाओं को लेकर योजनाएं नहीं बना पा रहे हैं। बजट को लेकर एक सदन की बैठक अभी तक आयोजित की गई, इसके बाद से ना तो कोई सदन की बैठक हुई है और ना ही शहर के विकास को लेकर कोई एजेंडा तैयार किया गया है। आरोप है कि मेयर व निगम अधिकारियों की इस लापरवाही के कारण शहर के लोगों को बड़ी परियोजनाएं सहित बड़े टेंडरों की अनुमति तक ...