फतेहपुर, जनवरी 12 -- फतेहपुर। अवैध परिवहन के खेल में लोकेटरों संग अधिकारियों की गठजोड़ का खुलासा होने के बाद भी अब तक कई अधिकारी कार्रवाई से बचे हुए हैं। खनन अधिकारी पर पद नाम से हुए मुकदमें के दो माह बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस खनन अधिकारी का नाम खोल पाई है और न ही उनकी भूमिका तय कर पाई है। जबकि वैसे ही मुकदमें में रायबरेली के लालगंज थाने में नामजद हुई एआरटीओ फतेहपुर पुष्पांजलि मित्रा गौतम का पुलिस की प्रारंभिक जांच के बाद निलंबन हो चुका है। बता दें कि थरियांव थाने क्षेत्र में 11 नवंबर की रात एसटीएफ लखनऊ की टीम ने अवैध परिवहन के मामले में बड़ा खुलासा किया था। ट्रक चालक और लोकेटर को मौके से गिरफ्तार किया था। लोकेटर धीरेंद्र सिंह, चालक विक्रम, एआरटीओ के गनर बबलू पटेल, खनन अधिकारी, इसके गनर राजू व लोकेटर मुकेश तिवारी के खिलाफ केस दर्ज कर...