प्रयागराज, नवम्बर 8 -- क्षेत्र के एक निजी अस्पताल की महिला चिकित्सक ने प्रशासनिक अधिकारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। कथित प्रशासनिक अधिकारी व उनकी पत्नी द्वारा डॉक्टर व चिकित्सा कर्मियों के साथ बहस करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला दो महीने पहले का बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर महिला डॉक्टर ने तीन नवंबर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में याचिका दायर की है। महिला डॉक्टर का कहना है कि दस अगस्त को मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण थोड़ा विलंब हुआ तो एक शख्स खुद को प्रशासनिक अधिकारी बताते हुए अपनी पत्नी के साथ चैंबर में घुस आए और देरी होने पर गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने अस्पताल बंद कराने की धमकी तक दी। महिला डॉक्टर का आरोप है कि झूंसी थाना से लेकर पुलिस के आलाधिका...