बदायूं, सितम्बर 25 -- उझानी। सावन माह में कांवड़ मेला के दौरान कछला गंगा घाट से बरेली के युवक की स्कूटी चोरी हो गई थी। पुलिस ने घटना की तहरीर मिलने के दो माह बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बरेली जनपद के थाना बारादरी निवासी शिवम मौर्य पुत्र राजकुमार मौर्य 27 जुलाई को कछला गंगा घाट पर स्नान करने आए थे। जहां गंगा स्नान करते समय उनकी आरती स्थल के पास खड़ी स्कूटी अज्ञात चोर ले गया। दो माह तक वह स्कूटी की तलाश में लगा रहा। स्कूटी नहीं मिलने पर राजकुमार मौर्य ने उझानी कोतवाली पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...