मधुबनी, नवम्बर 17 -- मधुबनी। करीब दो माह बाद जिले की विकास योजनाओं में फिर से तेजी आयेगी। सड़क, बिजली, नाला और बस स्टैंड के निर्माण कार्य में तेजी आने की संभावना है। बिहार विधान सभा चुनाव आदर्श आचार संहिता को लेकर जिले में करीब दो महीने से कई योजनाएं ठप पड़ी थी। आदर्श आचार संहिता खत्म होते ही जिले की विकास योजनाओं में तेजी आयेगी। खासकर रांटी राजनगर पथ एवं रामपट्टी राजनगर पथ में काम शुरू होने की उम्मीद जगी है। इन दोनों सड़कों का टेंडर के बाद भी चुनाव को लेकर काम रुका था । अब आचार संहिता समाप्त होने के बाद महत्वपूर्ण ये दोनों सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी। बिजली विभाग का नए पावर सब स्टेशन का निर्माण भी चुनाव को लेकर आगे नहीं बढ़ रहा था। अब इसमें भी तेजी आने की उम्मीद है। रामपट्टी में प्राइवेट बस स्टैंड के लिए जगह चयनित है। लेकिन वहा...