गोरखपुर, जून 22 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा पुलिस ने मारपीट के एक मामले में दो माह बाद दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट दलित एक्ट का केस दर्ज किया है। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के बंशहिया निवासी बाल्मीकि प्रसाद ने चौरीचौरा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अपने गांव के बगल खैराबाद में एक बीघा जमीन बटाई पर बोने के लिए छोटेलाल से लिया है। उनके बटाई वाले खेत के बगल में पीयूष खेतान खेत का बैनामा लिए हैं। दो माह पूर्व खेत में लगे गेहूं की फसल में बांस काटकर फेंक रहे थे। जब वह मौके पर पहुंचकर मना किया तो पीयूष खेतान व उनकी पत्नी प्रीति खेतान और दो अन्य व्यक्ति उन्हें जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां देने लगे। विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से मारने लगे। शोर मचाने पर अगल बगल और उनके गांव के तमाम लोग जुटाकर बीच बचाव किया। भ...