बक्सर, दिसम्बर 17 -- सुविधा चक्की प्रखंड मुख्यालय का आधारकार्ड केन्द्र विगत दो माह से था बंद केन्द्र के चालू होने से इलाकाई लोगों को कार्ड बनवाने में होगी सुविधा चक्की, एक संवाददाता। प्रखंड में करीब दो माह से बंद पड़ा आधार कार्ड निर्माण व सुधार केंद्र एक बार फिर शुरू हो गया है। आधार केंद्र चालू होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। जानकारी के अनुसार यह केंद्र फिलहाल दो माह के लिए चालू किया गया है। इसमें नए आधार कार्ड बनाने के साथ सुधार का भी कार्य किया जाएगा। बीते दो माह से आधार केंद्र बंद रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आधार से जुड़े कार्यो के लिए लोगों को मजबूरन बक्सर या दूसरे प्रखंडों का रुख करना पड़ता था, जिससे उन्हें समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी। खासकर, बुजुर्गो, महिलाओं और छात्र-छात्राओ...