रामपुर, नवम्बर 21 -- लगभग दो माह बाद पसियापुरा स्थित धार्मिक स्थल पर लंगर की व्यवस्था को सुचारू किया गया। साथ ही मौके पर पुलिस प्रशासन भी भारी संख्या में तैनात नजर आया। गुरुद्वारे के प्रबंधन व संचालन को लेकर पिछले करीब तीन सालों से हजारा परिवार पक्ष व नवाबगंज पक्ष में विवाद चला आ रहा था। दोनों पक्षों में आए दिन इसी प्रकरण को लेकर विवाद होते रहें हैं। बीती 15 सितम्बर को गुरुद्वारे में दोनों पक्षों के बीच धारदार हथियार चले थे और डीएम व एसपी के सामने फायरिंग तक हुई थी। इसके बाद तत्कालीन डीएम व एसपी ने गुरुद्वारे पर तालाबंदी करा दी थी और क्यूआरटी, पीएसी समेत जिले भर से बुलाकर भारी फोर्स तैनात कर दी थी। साथ ही धार्मिक स्थल पर चलने वाली रोज की लंगर की व्यवस्था को भी बंद करवा दिया था। ताकि यहां अधिक भीड़ इकट्ठा न हो पाए। तब से यही स्थिति लगातार ...