मेरठ, जनवरी 17 -- दौराला। दिल्ली-दून हाईवे स्थित एक ढाबे पर दो माह पूर्व लूटी कार पुलिस ने शुक्रवार को कार बरामद कर ली। पुलिस को कार शामली में बुढ़ाना रोड पर लावारिस हालत में खड़ी मिली। पुलिस कार को थाने ले आई। बता दे कि 31नंवबर 2025 को मुजफ्फरनगर निवासी कार चालक गौरव शर्मा हाईवे पर वलीदपुर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रूका था। इस दौरान दिल्ली से लिफ्ट लेकर सवार हुए चार लोगों ने हथियारों के बल पर ढाबे के बाहर ही चालक को आतंकित कर कार लूट ली थी और मुजफ्फरनगर की ओर फरार हो गए थे। पीड़ित ने मामले की सूचना कार मालिक मुजफ्फरनगर निवासी प्रदीप गुप्ता और पुलिस को दी थी। इस पर मौके पर पहुंचे कार मालिक ने पुलिस को बताया था कि उसका चालक गौरव शर्मा उसकी बेटी को दिल्ली छोड़ने गया था। वापस लौटने के दौरान उसने चार लोगों को मुजफ्फरनगर के लिए लिफ्ट द...