संतकबीरनगर, जुलाई 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। नाथनगर ब्लाक के महुली कस्बा के दक्षिण चौराहे पर दो माह पूर्व रात के अंधेरे में बनाई गई सड़क मानक विहीन होने के चलते जगह-जगह टूट गई है। उक्त सड़क मानसून की पहली बरसात भी नहीं झेल पाई। गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़क मरम्मत न होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। इस कार्य की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है। महुली कस्बा के दक्षिण चौराहे से ब्राह्मण टोला तक विगत दो महीने पूर्व जब कार्यदायी संस्था द्वारा पिच सड़क का निर्माण शुरू हुआ तो विवादों ने चौतरफा घेर लिया। ग्रामीण सड़क के क्वालिटी परक बनाने के साथ ऊँचाई स्तर से बनाने को लेकर प्रदर्शन भी किया था। लेकिन केवल आश्वासन की घुट्टी पिलाकर शांत करा दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार मानक के साथ सड़क बनाने की मांग को देखते हु...