जमुई, सितम्बर 11 -- झाझा,निज संवाददाता झाझा प्रखंड में नई नवेली बताई जाने वाली सड़कों का निर्माण विभागीय इंजीनियर कितना 'गुणवत्तापूर्ण करा रहे हैं,इसकी एक बानगी देखनी हो तो झाझा की धमना पंचायत आइए। वैसे गुणवत्ता के सवाल पर इंजीनियर साहब भड़कते हुए पलट कर पूछते हैं कि गुणवत्ता मापने का आपके पास क्या पैमाना है। किंतु,मौके पर मिले ललन कुमार,चंदन,रूबी देवी,कैलाश मंडल आदि तमाम ग्रामीण,ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्लूडी) की देखरेख में बनी धमना गोविंदपुर रोड बनारसी चौक से मंडल टोला यमुना यादव घर तक वाली उक्त सड़क को लूट,भ्रष्टाचार की ज्वलंत मिसाल बताते मिले। तो चंद अन्य लोग इसे बंदरबांट का नतीजा बताते मिले। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि निर्माण के दौरान ही सड़क धंसती,टूटती जा रही थी। कहा कि इसको ले उनलोगों ने काम करा रहे संवेदक के मुंशी से शिकायत भी की थी...