हाजीपुर, सितम्बर 27 -- गोरौल,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के एक गांव से दो माह पहले फरार एक लड़की को पुलिस ने हाजीपुर से बरामद किया है। परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उसकी पुत्री को कुछ लोगों ने अपहरण कर के ले गया है। जिसमें मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के श्रीऐमा गांव निवासी रोहित कुमार, दीपक कुमार, पंकज कुमार सहित चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। मामले की अनुसंधानकर्ता शिवम कुमारी ने बतायी कि सूचना मिली कि घर से फरार युवती हाजीपुर में है और यहां से भी कही जाने की फिराक में है,जिसे बरामद कर लिया गया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया बरामद युवती को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। यह मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...