धनबाद, नवम्बर 21 -- झरिया, प्रतिनिधि झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को दोहरे हत्याकांड के आरोपी प्रेम यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने मामले में झरिया पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुट गई है। घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त करने के बाद पता चला कि उक्त बाइक दो माह पूर्व छपरा में बेची गई थी। पुलिस की एक टीम बाइक मालिक की तलाश में छपरा पहुंच गई है। वहीं पुलिस लोकल लिंक की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो प्रेम यादव कतरास मोड़ के समीप एक दबंग कोयला कारोबारी के संपर्क में था। उसी के कहने पर प्रेम को पाठक परिवार ने किराया पर कमरा दिया था। उक्त मकान में प्रेम कोयला कारोबारी बनकर रह रहा था। 15 दिनों पूर्व ही पाठक परिवार में किसी का निधन होने के कारण पूरा परिवार छपरा गया हुआ है। इस कारण प्रेम यादव को...