शाहजहांपुर, नवम्बर 30 -- जलालाबाद थाना क्षेत्र के नवीगंज में दो माह पुराने विवाद की खुन्नस ने गुरुवार शाम एक 11वीं के छात्र को मौत के मुंह में धकेलने की कोशिश कर दी। गंगा एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर नाबालिग नौवीं कक्षा के छात्र ने अपने दोस्त रजत (17) को फोन कर बातचीत के बहाने बुलाया और मौके का फायदा उठाकर उसकी पीठ में गोली मार दी। रजत मोबाइल देखने में व्यस्त था, तभी नाबालिग आरोपी ने पीछे से फायर कर दिया। गोली लगते ही वह वहीं तड़पकर गिर पड़ा। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल रजत को तुरंत सीएचसी से रेफर कर बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...