गोंडा, मई 19 -- रुपईडीह। कटुवानाला में दो माह पहले हुई चोरी के आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के कटुवानाला के निवासी रामगोपाल पुत्र बैजनाथ के घर दो माह पहले चोरी हुई थी । रामगोपाल के शिकायती पत्र पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर की गई थी। जांच के बाद आरोपी आरिफ पुत्र अकरम खान निवासी ग्राम चूटीपुर बिरवा को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार का न्यायालय भेजा। इसमें चौकी प्रभारी दुबहा बाजार सुनील कुमार सिंह, कांस्टेबल इंद्र कुमार यादव नीरज सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...